फिर से वो आग बरसा दे
फिर से तूफ़ान आने दे
तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से
फिर से तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा – ६
बहने दे उस हवा को
छु ले हेर एक दिल को
तेरा दर्शन हमे मिले
करते है प्रार्थना तुझ से
तेरी महिमा से …
तू बदलबे मेरे मन को
दे आशीष इस जीवन को
तेरी करुना हम पे बरसे
अपने मार्ग पे चला हमे
तेरी महिमा से