Jeevan Mile Nya Yahaan | जीवन मिले नया यहां ,पास आ ज़रा | Lyrics

जीवन मिले नया यहां ,पास आ ज़रा
छोड़ कर सारा जहां ,पास आ ज़रा

जिद्द जलन और झूठे सपनों , की बाहों में झूल कर
जो कभी न खत्म होगी उस खुशी को भूल कर
खो गया है तू कहां पास आ ज़रा

जो कुछ किया है तूने यहां उसको भूलाने के लिए
आंसुओं से अपने किए पर ,खुद को रुलाने के लिए
रूह मसीह की फिरती यहाँ पास आ ज़रा

छोड़ कर यीशु मसीह को,किसके पीछे जाएगा
ये ज़माना मतलबी है कुछ नही तू पाएगा
क्या मिलेगा तुझको वहाँ पास आ ज़रा