यीशु के प्यारो आगे बड़ो
रूह से भरो कभी न डरो
दीये जलाओ, निंदिया भगाओ
कोशिश में सुस्ती न करो, हाल्लेलुयाह
ध्यान यीशु पे धरो
यीशु के प्यारो आगे बड़ो
आंधी व लहरें यरीहो की दीवारें
तुम को न रोक सकें हाल्लेलुयाह
बर्रे की तारीफ करो
यीशु के प्यारो आगे बड़ो
सांप और बिच्छूओं को कुचलते जाओ
जोर -ए- ईमान में बड़ो हाल्लेलुयाह
जान फशानी करो यीशु के प्यारो आगे बड़ो
सारी चिंता उसी पे डालो
हर समय धन्यवाद करो हाल्लेलुयाह
प्रभु में में सदा खुश रहो
यीशु के प्यारो आगे बड़ो
प्रभुओ का प्रभु, राजाओं का राजा
महिमा में आने वाला है हाल्लेलुयाह
प्रतीक्षा दूल्हा की करो
यीशु के प्यारो आगे बड़ो