Roshan Hai Mera Jeevan – रोशन है मेरा जीवन | Christian Song Lyrics in Hindi

रोशन है मेरा जीवन तेरे ही नूर से
आँखें खुलीं है मेरी तेरे जहूर से

तूने दिया जो तोहफा करूँ तेरी शुक्रगुज़ारी
मेरी रागनी के सुर में तारीफ़ हो तुम्हारी
तेरे गीतों से महक आए जैसे बहूर से

तूने अजीम शहर में हम सब को है बुलाया
तेरे पास जो भी आए उन्हें रूह की मेंह पिलाता
मसरूर हो गया हूँ तेरे सरूर से

अब्दी है तेरी बातें तेरा प्यार है निराला
तूने किया नदीम के जीवन में है उजाला
कभी दूर मैं ना होऊं तेरे हजूर से