Rooh se Mamoor YESHU Krde – रूह से मामूर यीशु कर दे | Christian Song Lyrics in Hindi

रूह से मामूर यीशु कर दे
इक ज़ोर नया भर दे
रुह का मस्सा आग का मस्सा ज़ोर का मस्सा भेज दे
मुझ को नया यीशु करदे
इक ज़ोर….

मट्टी का बर्तन है प्रभू यह जीवन मेरा
रुह के खज़ाने से भर चर्चा करू मैं तेरा
आग नई यीशु भर दे
इक ज़ोर….

तुझ को पुकारते हम तेरे ही प्यासे हैं हम
तेरे मस्सा के लिए हाथ उठाए हैं हम
अपने जलाल से भर दे
इक ज़ोर….

वायदा किया था प्रभू हर इक बशर के लिए
भेजेगा रूह अपनी सारे जहान के लिए
वायदा पूरा यीशु करदे
इक ज़ोर….