रूह से मामूर यीशु कर दे
इक ज़ोर नया भर दे
रुह का मस्सा आग का मस्सा ज़ोर का मस्सा भेज दे
मुझ को नया यीशु करदे
इक ज़ोर….
मट्टी का बर्तन है प्रभू यह जीवन मेरा
रुह के खज़ाने से भर चर्चा करू मैं तेरा
आग नई यीशु भर दे
इक ज़ोर….
तुझ को पुकारते हम तेरे ही प्यासे हैं हम
तेरे मस्सा के लिए हाथ उठाए हैं हम
अपने जलाल से भर दे
इक ज़ोर….
वायदा किया था प्रभू हर इक बशर के लिए
भेजेगा रूह अपनी सारे जहान के लिए
वायदा पूरा यीशु करदे
इक ज़ोर….