Dil Laga Kar YESHU YESHU Karna – दिल लगा कर येसु येसु करना | Christian Song Lyrics

दिल लगा कर येसु येसु करना
जान लगा कर येसु येसु करना

आना हो जब कभी रसूलों का
घर सजा कर येसु येसु करना

साज़ जो भी तुम्हे मुअस्सर हो
सब बजा कर येसु येसु करना

देखना जब येसु की आमद को
सिर उठा कर येसु येसु करना

रात सोते हुए चिरागों को
तुम बुझाकर येसु येसु करना

सुबह उठते ही तुम शुक्र करना
उसकी शरीअत का फिर जिक्र करना
फिर किसी शैअ की ना फ़िक्र करना
हक़ की खातिर पेश जिगर करना
रात सोते हुए चिरागों को
तुम बुझाकर येसु येसु करना

जुल्म सहने पड़ेंगे सब तुमको
मारेंगे पत्थरों से जब तुमको
चोट जब भी कोई लगे तुमको
मुस्कुरा कर येसु येसु करना

अपने मुनकर तुम बनके आ जाओ
रब्ब ए कादिर के दिल को भा जाओ
अपनी अपनी सब सलीबों को
तुम उठाकर येसु येसु करना

सब शहीदों पे है उसका एहसान
जीना मुश्किल है मरना है आसान
बात कटने की जो कभी आए
सर झुकाकर येसु येसु करना