इक आग हर दिल में ,हम को जलाना है
भटके हुए दिल को येसु से मिलाना है
संसार की आशा भरी हम ही पर हैं
उदार का संदेश भी कंधों के उपर है
एक द्वीप से लाखों दीये हम को जलाना है
इतने सरल ये रास्ते, कल ना खुले होंगे
प्रचार के अवसर हमें हासिल नहीं होंगे
तैयार रहना कल हमे खुद को मिटाना है