Gunahgaron Ko dene Sahara – गुनाहगारों को देने सहारा| Christmas Hindi Song Lyrics

गुनाहगारों को देने सहारा,आया चरनी में तारण्हारा

मैदानों में करते रखवाली चमकी रौशनी खूब निराली,
पैदा हुआ है यीशु जलाली, गुनाहगारों का रहबर प्यारा ।

मैदानों में दूतों ने गाया, पैगाम खुशी का सुनाया,
पैदा हुआ है यीशु हमारा, मरियम की आँखों का तारा ।

सोना-मुर्र-लोबान चढ़ाते मुक्तिदाता को शीश निवाते,
पैदा हुआ है मुक्ति का दाता राजाओं का रहबर प्यारा ।