Guzra Hai Vo Un Raho Se – गुज़रा है वो उन राहों से | Christian Song Lyrics in Hindi

गुज़रा है वो उन राहों से
जिनसे हम गुज़रते हैं यीशु जी के चाहने वाले
तूफानों से लड़ते हें

कश्ती में है साथ मसीहा लहर लहर किनारे है
अहले हुआ नामे मसीह पर
जीते हैं और मरते हैं…
यीशु जी के चाहने वाले …..

रूह कुद्दस की पाक हुज़ूरी,
जान को ताज़ा करती है आँख में आँसू झिल मिल करते
अब जिगर को तकते हैं
यीशु जी के चाहने वाले …..

तकते तकते यीशु मसीह को
मन की सूरत बदल गयी जान जिस्म रूह राहे खुदा में
नज़रे मसीहा करते हैं
यीशु जी के चाहने वाले …..