हो सलीब तेरी राहें नासरी तेरा निशाना
तेरा अब्दी घर वोही है तुझे उसके पास जाना
तेरे होसले बुलंद हों और ईमान आग जैसा
तेरी सादगी सहज हो तू दिखे नासरी सा
दौड़ अपनी पूरी व तू पा ताज जिन्दगी का
छोड़ दुनिया के खिलौने पा आसमी खजाना
तेरी जात पाक रब्ब है रूह तेरा रह गुजर है
कोई छू भी ना सकेगा हर ताक़त बेअसर है
वो मसीह है तेरे अन्दर पाक रूह का जबर है
चल पाक लहू का जाम पीकर तुझे शैतान को है हराना
है कदम कदम पे मुश्किल काँटो भरा सफर है
राह हक जिन्दगी का, तेरा खुद का फैसला है
ना फिक्र हो ना ही डर हो यीशु तेरा होंसला है
चल संभल संभल के ए दिल ‘देखे तुझे जमाना