Ho Saleeb Teri Rahein – हो सलीब तेरी राहें | Christian Song Lyrics in Hindi

हो सलीब तेरी राहें नासरी तेरा निशाना
तेरा अब्दी घर वोही है तुझे उसके पास जाना

तेरे होसले बुलंद हों और ईमान आग जैसा
तेरी सादगी सहज हो तू दिखे नासरी सा
दौड़ अपनी पूरी व तू पा ताज जिन्दगी का
छोड़ दुनिया के खिलौने पा आसमी खजाना

तेरी जात पाक रब्ब है रूह तेरा रह गुजर है
कोई छू भी ना सकेगा हर ताक़त बेअसर है
वो मसीह है तेरे अन्दर पाक रूह का जबर है
चल पाक लहू का जाम पीकर तुझे शैतान को है हराना

है कदम कदम पे मुश्किल काँटो भरा सफर है
राह हक जिन्दगी का, तेरा खुद का फैसला है
ना फिक्र हो ना ही डर हो यीशु तेरा होंसला है
चल संभल संभल के ए दिल ‘देखे तुझे जमाना