Jaho Jalaal Ka Badshah – जाहो जलाल का बादशाह | Christian Song Lyrics in Hindi

जाहो जलाल का बादशाह
जशन ए कयामत अल मसीह
महका हुआ सुबह सुबह
हाल्लेलुयाह होसन्ना

जाहो जलाल का बादशाह
ज़िंदा हुआ सुबह सुबह
जाहो जलाल का….

घायल हुआ मारा गया
वो कल – बशर भी तो वो था
इक शान से वो जी उठा
जलवा हुआ सुबह सुबह
हाल्लेलुयाह होसन्ना
जाहो जलाल का….

लहरा उठे सब गुल- शज़र
ज़िंदा मसीह को देखकर
वो फिर रहा है चमन चमन
चर्चा हुआ सुबह सुबह
हाल्लेलुयाह होसन्ना
जाहो जलाल का….

चिड़ियाँ सुबह की कह चली
जागो सलीबी नींद से
देखो मसीहा गौर से
जागा हुआ सुबह सुबह
हाल्लेलुयाह होसन्ना
जाहो जलाल का….