जलाल मिले तुझे येसु
हर हाल मिले तुझे येसु
शिफा के लिए वफ़ा के लिए
रहम के लिए मसा के लिए
तेरा लहू ही मेरी दवा है
लहू ही मेरी शिफा है
क़दमों में बैठूं क्यों ना
तू ही तो ज़िन्दा खुदा है
दामन को भरने वाले
मुहईया करने वाले
चरणों को चूमूँ क्यों ना
मेरा ई वजी बनने वाले
मेरी तन्हाईयों का खुदा तू
मुश्किल में मुश्किल कुशा तू
चेहरे को चूमूँ क्यों ना
बाहों में लेता खुदा तू