Jalaal Mile Tujhe Yesu – जलाल मिले तुझे येसु | Christian Song Lyrics

जलाल मिले तुझे येसु
हर हाल मिले तुझे येसु
शिफा के लिए वफ़ा के लिए
रहम के लिए मसा के लिए

तेरा लहू ही मेरी दवा है
लहू ही मेरी शिफा है
क़दमों में बैठूं क्यों ना
तू ही तो ज़िन्दा खुदा है

दामन को भरने वाले
मुहईया करने वाले
चरणों को चूमूँ क्यों ना
मेरा ई वजी बनने वाले

मेरी तन्हाईयों का खुदा तू
मुश्किल में मुश्किल कुशा तू
चेहरे को चूमूँ क्यों ना
बाहों में लेता खुदा तू