Janjeeron Ko Todein – जंजी़रों को तोड़े | Christian Song Lyrics

जंजी़रों को तोड़े, रूख तूफ़ान का मोड़े
प्रेम से रिश्ता जोड़े, खुदावंद चाहता है
सुनो-ए-मसीहो

शाही काहन बने, पाक दामन बने
शक्तिमान हो , हम महान हो
यीशु में ढल जाए, कसरत से फल लाए
तारीकी मिटाए, खुदावंद चाहता है

रूह में यीशु बसे, जान में यीशु बसे
जाहर उसका जलाल, हर मसीही करे
है यकीन दिलाए, मिलकर कदम उठाए
प्यार के दीप जलाए, खुदावंद चाहता है

है सच्चाई यही, यीशु ही है खुदा
बाप बेटा और रूह, हम में रहते सदा
रूह से भरते जाए, पाक कलाम सुनाए
मुर्दों को जिलाए, खुदावंद चाहता है