Jee utha Yesu Jee Utha – जी उठा यीशु जी उठा | resurrection Day Song Lyrics in Hindi

जी उठा यीशु जी उठा यीशु जी उठा हाँ जी उठा है
हाल्लेलुयाह ज़िंदा है ….
यीशु मेरा ज़िंदा है हाल्लेलुयाह
मेरा यीशु ज़िंदा हुआ है

तीसरे दिन जब कब्र पे आयी पाया कब्र को खाली
हुई घबराहट डर कर बोली किसने लाश चुरा ली
वो हाज़िर बोला फरिश्ता मत ढूंढो वो जी उठा है
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है

खून बहाया सब की खातिर सबके पाप उठाये 
धुंधले जीवन सब हो उजागर नूर जो उसका छाये 
रहमत का बानी बड़ा है यीशु ही फकत खुदा है
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है

जी उठा यीशु जी उठा यीशु जी उठा हाँ जी उठा है
हाल्लेलुयाह ज़िंदा है ….
यीशु मेरा ज़िंदा है हाल्लेलुयाह
मेरा यीशु ज़िंदा हुआ है

तीसरे दिन जब कब्र पे आयी पाया कब्र को खाली
हुई घबराहट डर कर बोली किसने लाश चुरा ली
वो हाज़िर बोला फरिश्ता मत ढूंढो वो जी उठा है
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है

खून बहाया सब की खातिर सबके पाप उठाये 
धुंधले जीवन सब हो उजागर नूर जो उसका छाये 
रहमत का बानी बड़ा है यीशु ही फकत खुदा है
मेरा यीशु ज़िंदा खुदा है