KHUDA Se Mango Milega – खुदा से माँगो मिलेगा | Christian Song Lyrics

खुदा से माँगो मिलेगा , उसका वादा है वो देगा
उसके वादे पे ऐतबार करो खुदा से प्यार करो….3

वही तो राह है सच है, वही तो जीवन है
और उसने रूह जो भेजी है, साथ हरदम है
वो सदा साथ चलेगा, उसका वादा है चलेगा, उसके वादे…
उसके वादे पे ऐतबार करो खुदा से प्यार करो ………

पहले उसकी बादशाहत, और उसकी राह चुनओ
तुमको दुनिया की हर इक चीज़ भी, वो देगा सुनो
वो जो कहता है करेगा, उसका वादा है करेगा, उसके वादे…
खुदा से प्यार….