Lakdi Pe Latka Naasri – लकड़ी पे लटका नासरी | Good Friday Song Lyrics

लकड़ी पे लटका नासरी,
देने को जिंदगी
वो ही बना था लानती,
देने को रास्ती

कुदूस कुदूस कुदूस
वो ही है पाक खुदा

हालेलूय्याह हालेलूय्याह …

तेरे लहू से धुलने वाला,
रुतबा तेरा जाने
तेरे कलाम को पढ़ने वाला,
जात तेरी पहचाने

कुदूस कुदूस कुदूस
वो ही है पाक खुदा

हालेलूय्याह हालेलूय्याह …

क़दमों से तेरे जो भी लिपटे,
ताजा मन वो ही खाए
परस्तिश की माला जपने वाला,
भरपूर जीवन पाए -2

कुदूस कुदूस कुदूस
वो ही है पाक खुदा

हालेलूय्याह हालेलूय्याह …

परदा फटा, फटी कब्र,
मौत पे फतह पाई
कुर्बान हो के तूने यीशु
मेरी जान बचाई

कुदूस कुदूस कुदूस
वो ही है पाक खुदा

हालेलूय्याह हालेलूय्याह …