मसीह के रहोगे ये खालो कसम
चाहे जान जाए या निकले ये दम
मसीह के रहोगे
ज़माना तुम्हे अगर आज़माए
जो शैतान भी अपनी ताकत दिखाए
मत भूलना तुम मसीह के जख़्म
चाहे जान जाए……
उसकी मोहब्बत का सब को पैगाम दो
तुम्हारी जुबानों पर यीशु का नाम हो
बढ़ते ही जाओ मिला के कदम
चाहे जान जाए…….
तुम्हारे लिए जिसने जिलत उठाई
तुम्हारे गुनाहों की कीमत चुकाई
सदा याद रखना उसके करम
चाहे जान जाए……
अपनी सलीब हर रोज ऊठाएं
ताज जलाली इनाम में पाएं
पिछे ना हटना अगर आए गम
चाहे जान जाए……