MASIH Ke Rahoge – मसीह के रहोगे | Lyrics

मसीह के रहोगे ये खालो कसम
चाहे जान जाए या निकले ये दम
मसीह के रहोगे

ज़माना तुम्हे अगर आज़माए
जो शैतान भी अपनी ताकत दिखाए
मत भूलना तुम मसीह के जख़्म
चाहे जान जाए……

उसकी मोहब्बत का सब को पैगाम दो
तुम्हारी जुबानों पर यीशु का नाम हो
बढ़ते ही जाओ मिला के कदम
चाहे जान जाए…….

तुम्हारे लिए जिसने जिलत उठाई
तुम्हारे गुनाहों की कीमत चुकाई
सदा याद रखना उसके करम
चाहे जान जाए……

अपनी सलीब हर रोज ऊठाएं
ताज जलाली इनाम में पाएं
पिछे ना हटना अगर आए गम
चाहे जान जाए……