Masiha Aayega – मसीहा आएगा | Christian Song Lyrics in Hindi

उसका एक वादा है, वादा वो निभाएगा
मुझको साथ ले जाने, मेरा यीशु आएगा
मुझको साथ ले जाने, मेरा यीशु आएगा
मुझको साथ ले जाने …… मेरा यीशु आएगा
मसीहा आएगा …….

वक्त वो अजब होगा, कौन जाने कब होगा
प्यार का मसीहा वो, पर जरूर आएगा
प्यार का मसीहा वो, वो तो आएगा
मसीहा आएगा …….

जागते ही रहना तुम, तुम कहीं न सो जाना
दिल तो ले चुका है वो, रूह ले के जाएगा
दिल तो ले चुका है वो रूह ले जाएगा
मसीहा आएगा …….

उसका इन्तजार है, मुझको उससे प्यार है
यीशु राजा आएगा, यीशु राजा आएगा
यीशु राजा आएगा, यीशु आएगा
मसीहा आएगा …….