Mera PRABHU Janma – मेरा प्रभु जन्मा | Christmas Hindi Song Lyrics

मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा,
पापिन कारण तारणहारा, प्यारा यीशु जन्मा ।

मरियम बैठी अपने घर में आया दूत स्वर्ग से,
बोला कुंवारी मरियम से कि लेओ सलाम हमारा जी।

मरियम बैठी गौशाला में, राजा बालक चरनी में,
आए गडरिये दण्डवत करने, सारे जग के आता को।

आगे-आगे तारा, पीछे-पीछे पंडित लोग,
सोना, मुरे, लोबान चढ़ाने, करते उसकी महिमा जी।