More Mehboob More KHUDA – मोरे महबूब मोरे ख़ुदा

मोरे महबूब मोरे ख़ुदा
सबसे हसीन सबसे जुदा

आँखें तेरी सबसे हसीन सुर्ख ओ सफ़ेद है चेहरा तेरा
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

कायनात का जर्रा जर्रा तारीफ तेरी करता बयान
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

बाप बेटे रूह का मसा हम को गुनाहों से करता रिहा
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

लहरों में हूँ डूब रहा बचाले मुझे तू रहनुमा
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

फानी ख़ुराक देता जहां जिंदगी की रोटी मेरा खुदा
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

मुझको चुना तूने ख़ुदा दुनिया की भीड़ से करके जुदा
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

है बेख़बर और जो नादान जाकर उनको करदो ब्यान
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

आओ सुनो है आ रहा मेरा मसीहा मेरा पीया
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा

अब तो उठो सुनके सदा अपनी मिशालें लेलो जगा
मोरे महबूब मोरे ख़ुदा सबसे हसीन सबसे जुदा