Na Jhoola Na Khatola- न झूला न खटोला | Christmas Song Lyrics in Hindi

न झूला न खटोला अपना सर रखने को,
प्यारे यीशु के लिये जगह चरनी में थी।
आसमान में सब सितारे देखते थे सब उसको,
छोटा यीशु खुदावंद घास पर रहा था सो।

जब बैलों की आवाज़ से बच्चा जाग उठता था,
छोटा यीशु खुदावन्द कभी रोता न था।
ऐ यीशु, हूँ दिल से प्यार करता तुझको,
निगाह करके आसमान से सुबह तक हाफिज़ हो।

ऐ यीशु हमेशा तक रह मेरे पास,
सदा प्यार कर तू मुझे मेरी सुन इल्तिमास,
सब बच्चों पर हमेशा यीशु, बरकत बरसा,
हमें अपने साथ रहने के तू लायक बना।