Na Kabhi vo Bhulega – न कभी वो भूलेगा | Christian Song Lyrics

न कभी वो भूलेगा, न कभी वो छोड़ेगा
यीशु मसीह है वफादार, हाल्लेलुयाह

दूध पीते बच्चे को भूल जाए मां गर,
तरस न खाये वो रहम के बेटे पर,
अपने हाथों पे खोदी, देख सूरत तेरी,
करे न तेरा इंकार।

हर रोज़ हमारा यीशु बोझ उठाता,
उकाब की मानिंद, मुझ को परों पे बिठाता,
मन्ना स्वर्गीय खिलाता, आबे हयात पिलाता,
करता है बेहद प्यार ।

अन्धकार की दुनिया में नूर बनाकर,
खुश्बू कलामे हर जां फैलाकर ।
देता अपनी फतह, ताकि बन जाये गवाह,
सबका है परवरदिगार ।

धोए लहू से तेरी सारी बदकारी,
चंगी करे वो तेरी सारी बिमारी ।
हुआ क्रूस पे कुर्बान, ताकि बच जाये जहां,
करता वो तेरा इंतज़ार ।