Pyaare Yeshu Main Tere Fazal Lyi – प्यारे यीशु मैं तेरे फज़ल लई | Christian Song Lyrics in Hindi

प्यारे यीशु मैं तेरे फज़ल लई दिल तो शुक्रगुज़ार रहा
तेरा फज़ल मैनू रोज़ चलावे, सुबह शाम तेरा धनवाद करां
हाँ… हाल्लेलुयाह …….

प्यार तेरा बड़ा ही न्यारा है, रहम करके मैंनू तू बुलाया
दे के स्वर्गी नेहमतां तू दित्ता है आनन्द,
आदर दा सिर उत्ते मुकुट पहनाया
दिल तों शुक्रगुज़ार रहां …….
हाँ… हाल्लेलुयाह …….

छड के जगत नू मैं आया हां, तेरी छाती उत्ते आराम पाया मैं
तेरे बिना कोई न सहारा ए, अपणा तू प्यार दिल विच पाया
दिल तो शुक्रगुज़ार रहां ……..

सिय्योन दे राह ते चलाया ऐ, दुःखां मेरा दिल घबराया ए
पिच्छे न मुडां, मैंनू देवीं तू फज़ल, सारी मुसीबत नू दूर हटाया
दिल तो शुक्रगुज़ार रहां …….

सौपदा हां मैं अपणा रूह, जिस्म, जान,पवित्र बणा तेरी सेवा मैं करां
मेरे विच प्रभु तू यो दिसदा रहें, जग विच मैनू तू ज्योति बणाया
दिल तो शुक्रगुज़ार रहां ……