रब्ब की होवे सन्ना हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना।
रब्ब की होवे मदह सराई, उसके नाम की सन्ना,
उसके नाम की सन्ना हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना।
रब्ब के घर में होवे सिताइश, उसकी हम्द -ओ- सन्ना,
उसकी हम्दो सन्ना हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना ।
कामों में है वो कैसा कादिर, उसकी कुदरत बता,
उसकी कुदरत बता हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना ।
जय के ज़ोर से फूंको नरसिंगे, बरबत बीन बजा,
बरबत बीन बजा हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना ।
तार दार साज़ों पे रागिनी छेड़ो, डफ और तबले बजा,
डफ और तबले बजा हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना ।
बांसुरी पर सुना सुरें सुरीली, झन झन झांझ बजा,
झन झन झांझ बजा हमेशा, रब्ब की होवे सन्ना ।