Raunak Mele Reh Jayenge – रौनक मेले रह जाएंगे | Christian Song Lyrics

रौनक मेले रह जाएंगे पीछे तेरे सजना
रोज ए महशर यीशु होगा और तू होगा सजना

बदन पे अपने क्या इतराना
जो बन ढल जाता है
यीशु मसीह के खून का रिश्ता ढलता है

हाथ खड़ा कर दिल भी नजर कर
तुझ को मसीहा बुलाये
जान ले उसको वक्त है यह अब ना झिझकना सजना

चरणी में सामने वाला बब्बर है यहूदा का
मुनसिफ होगा एक दिन तेरा तू ने ना जाना सजना