Sansar ko Chhodo संसार को छोड़ो

संसार को छोड़ो प्यारे मसीहो येशु के आओ पास
जिसने पाया येशु को मन में वो रहा ना उदास
हम उसकी करें आओ हम्द ओ सन्ना
हम उसका करें आओ गुणानुवाद
उसपे रखें विश्वास

1. सच्चाई की ढाल पकड़कर
प्रभु वचन को दिल में बसा कर
अपने क्रूस को कांधे पे लेकर
पा जाएं जीवन आभास

2. कश्ती भंवर में रहेगी तब तक
साथ ना होगा येशु से जब तक
दूर क्यों हो येशु से अब तक
आ जाओ उसके पास

3. मार्ग सत्य जीवन वही है
जीवन की रोटी अपना मसीह है
टूटे दिलों की आशा वही है
अपना लो उसको तुम मान