Shmein Jalaaye Rakhna – शम्में जलाये रखना | Masihi Geet Lyrics in Hindi

शम्में जलाये रखना यीशु आने वाला है
आँखें उठाये रखना यीशु आने वाला है

पूरी हो रही हैं नबूवतें सभी
ठंडी पड़ रहीं हैं मोहब्बतें सभी
किये वादे कॉल निभाना यीशु आने वाला है

बुझने ना देना तुम मशलों को कभी
बेदार रहना हरदम सोजाना ना कहीं
एक दूजे को बतलाना यीशु आने वाला है