शम्में जलाये रखना यीशु आने वाला है
आँखें उठाये रखना यीशु आने वाला है
पूरी हो रही हैं नबूवतें सभी
ठंडी पड़ रहीं हैं मोहब्बतें सभी
किये वादे कॉल निभाना यीशु आने वाला है
बुझने ना देना तुम मशलों को कभी
बेदार रहना हरदम सोजाना ना कहीं
एक दूजे को बतलाना यीशु आने वाला है