Sholey Hain Naasri Ke – शोले हैं नासरी के | Christian Hindi Song Lyrics

शोले हैं नासरी के हवाएं बुझाएं क्यों
खादिम हैं नासरी के बालाएं सताएं क्यों

आँखों में रौशनी है खुदावंद के प्यार की
क़ासिद हैं रास्ती के ना रूहें बचाएं क्यों

मल को खुदा ने चुन लिया अपना बना लिया
इब्न ए ख़ुदा के गीत ना क़ूवत से गाएं क्यों

येसु के खून ए पाक के छींटों के साथ साथ
रूह अल क़ुद्दस गवाह है कहीं और जाएं क्यों

ताज़ा मसा में भीगे क़ाबें हैं ज़हन-ए-बातिन
फतह से बढ़ के ग़लबा ना शैतान पे पाएं क्यों

Song By- Pastor Ernest Mall