Tan Mein Bhi , Man Mein Bhi | तन में भी मन में भी | Christian Song Lyrics

तन में भी मन में भी यीशु तू बसे
मैं बन जाऊँ तेरी हैकल जिसमें तू बसे

पत्ता पत्ता चिड़िया चिड़िया
तेरा ही राग गायें
हर फल कलियों में चमन में
तेरी खुशबू आये
फिर क्यों ना मैं तुझको भेजूँ
तेरा ही ध्यान रहे
हर पल हर क्षण

जैसे तिल में तेल है चकमक में आग
तेरा खुदा तुझमें बैठा जाग सके तो जाग

मोह को कहाँ ढूँढे बन्दे मोह तो तेरे पास है
हर दिल में हर धड़कन हूँ मैं साँस साँस में
माटी की बुत्त बना पूज रहा किसको तू
मन मंदिर में झुक के देख खुद ख़ुदा मौज़ूद रे