Tera ho Abhishek-तेरा हो अभिषेक | Christmas Hindi Song Lyrics

तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार,
आज हमारे दिल में जन्म ले, हे प्रभु यीशु महान ।

घोर अंधेरा था, राहें उलझी थी
यह जुमीं कुछ थी, आसमां कुछ था
तू ने आकर फिर सम्भाला, तेरा प्रेम आपार।

क्या चढ़ाए हम, भेंट में तुझ को
सोना, मुर्र, लोबान पास न देने को
वर दे ऐसा, तुझ पे कर दें, जीवन अपना निसार।

लहर तेरे आमद की, सदा जहाँ में रहे
दुआ करो मिलकर, अमन जहां में रहे
हम यहां जिस हाल में हो, तेरा करें प्रचार ।