Tera Hoon YESHU Main Tera Hoon – तेरा हूँ, यीशु मैं तेरा हूँ | Christian Song Lyrics

तेरा हूँ, यीशु मैं तेरा हूँ
हाँ हर रोज़ हाँ हर वक्त
प्यार ही प्यार तेरी कुदरत
तेरा हूँ, यीशु मैं तेरा हूँ

वफादार यीशु मुझे बना
हाँ हर रोज़, हाँ हर वक्त
वफादार तेरी कुदरत
वफादार यीशु मुझे बना

थाम ले हाथ ख़ुदावन्द थाम ले हाथ
हाँ हर रोज़ हाँ हर वक्त रहनुमां तेरी कुदरत
थाम ले हाथ ख़ुदावन्द थाम ले हाथ

मेरे पांव भी ले ले ऐ खुदा
हाँ हर रोज़, हाँ हर वक्त
चलूँ तेरी राहों पर
मेरे पांव भी ले ले ऐ खुदा

मुझसे प्यार तू करता है यीशु
हाँ हर रोज़ हाँ हर वक्त
प्यार ही प्यार तेरी कुदरत
मुझसे प्यार तू करता है यीशु