तेरा कलाम ज़माने में ए खुदावंदा
असर दिखा के रहा जिस भी रूप में आया
तेरे कलाम ने रातों को रोशनी बक्शी
तेरे कलाम ने तूफान का रुख बदल डाला
असर दिखा के रहा जिस भी रूप में आया
तेरा कलाम…
तेरा कलाम है शोला भी और शबनम भी
तेरा कलाम है अनमोल ए खुदावंदा
असर दिखा के रहा जिस भी रूप में आया
तेरा कलाम…
तेरे कलाम ने लोगों को बक्शी आज़ादी
तेरे कलाम से दुनिया में इंकलाब आया
असर दिखा के रहा जिस भी रूप में आया
तेरा कलाम…
ना था वजूद किसी शैय का कब जमानें में
ख़ुदाया तू था तेरे साथ तेरा कलमा था
असर दिखा के रहा जिस भी रूप में आया
तेरा कलाम…