Tera Mera Rishta – तेरा मेरा रिश्ता | Christian Song Lyrics in Hindi

तेरा मेरा रिश्ता अज़ीब है ख़ुदा
तू मेरे सबसे करीब है ख़ुदा

कोई आसमां को पा गया कोई ज़मीन भी खो चुका
किसको क्या कहें किसको क्या कहें
अपना अपना नसीब है ख़ुदा
तू मेरे सबसे करीब है ख़ुदा …….

बहुत गुनाह मैं कर चुका दिल बस दुआ में ठहरे
मुझको अपना मुझको अपना
इरतजा ए ग़रीब है ख़ुदा
तू मेरे सबसे करीब है ख़ुदा …….

तेरा ही गीत मैं गाउँ तेरे आगे ही झुक जाऊँ
तुझे सजदे तुझे सजदे
मेरा बस तू ही हबीब है ख़ुदा
तू मेरे सबसे करीब है ख़ुदा …….