तेरे मार खाने से यीशु मैंने शिफ़ा पाई है
तेरे खून बहाने से मिली मुझको रिहाई है
कोई चारागर तुझसा नहीं कोई रहबर तुझसा नहीं
तूने अपनी जान देकर मेरी जिंदगी बचाई है
तेरे मार खाने से यीशु मैंने शिफ़ा पाई है
तेरे खून बहाने से मिली मुझको रिहाई है
तूने वादा पूरा कर दिया है तूने पाक रूह से भर दिया है
तूने मेरे कदमों को आसमानी राह दिखाई है
तेरे मार खाने से यीशु मैंने शिफ़ा पाई है
तेरे खून बहाने से मिली मुझको रिहाई है
मैं हरदम यीशु जी तेरी हम्द ओ सना गाउँ
मैंने अपने साँसों में तेरी खुशबू बसाई है
तेरे मार खाने से यीशु मैंने शिफ़ा पाई है
तेरे खून बहाने से मिली मुझको रिहाई है