Tere Rooh Ka Chaye Abar – तेरे रूह का छाए अबर | Christian Song Lyrics in Hindi

तू बढ़े मैं घटूं तू दिखे मैं छिपूँ
तू ही है जिन्दगी का शज़र
तू ही आए हरसू नज़र
तेरे रूह का छाए अबर …..

तेरा किरदार चाहूँ , तुझ में मैं ढलना चाहूँ
रूह की संगत में रह के हम्द के गीत गाऊँ
मेरे जीवन की बदले डगर …….
तू ही आए हरसू नजर

नूर का मम्बा है तू नूर में चलना चाहूँ
राह हक़ और जिंदगी तू है तेरे संग रहना चाहूँ
मिटे तारीकी अब हो सहर …….
तू ही आए हरसू नज़र

मसलों को मसला तूने लानत को कुचला तूने
मौत हमेशा की थी जीवन में बदला तूने
पूरे दिल से करूँ मैं शुकर …….
तू ही आए हरसू नज़र