हमे तेरी हजूरी मिले
तेरे रुह की मामूरी मिले
और दुनिया में क्या चाहिए
तेरे रुह का मसा चाहिए
आज तेरी शिफा चाहिए
तेरे रुह का मसा चाहिए
यीशु सोचें नई कर अता
यीशु कूवत नई कर अता
और दिल भी नया चाहिए
तेरे रूह का मसा चाहिए
हमें दुनिया की दौलत से क्या
हमें दुनिया की शौहरत से क्या
तू ही तू ए खुदा चाहिए
तेरे रूह का मसा चाहिए
दिल के दाग भी धूल जाएंगे
आज बन्धन भी खूल जाएंगे
वो लहू जो बहा चाहिए
तेरे रूह का मसा चाहिए
आज लंगड़े चलेंगे यीशु
आज अन्धे भी देखें येशु
तेरा तख्त यहां चाहिए
तेरे रूह का मसा चाहिए
बादशाहों का तू बादशाह
कोई तुझ सा नही है खुदा
आज तेरी दया चाहिए
तेरे रूह का मसा चाहिए