ए रूह ए ख़ुदावन्द रूह ए खुदा
कर मुझपे फ़जल तू यह मेरी दुआ
तोड़ सारे ये बंधन ऐ मेरे खुदा
तू आ …..रूह आ
छू मुझको शिफा से तू अपनी दया से
भर मुझको मसा से यीशु की वफ़ा से
मेरे इन लबों पे यही है दुआ
तू आ …..रूह आ
मुझे अपनी राहों पे चलना सिखा
मसीहा की मानिद मुझे तू बना
मैं कुछ भी नहीं हूँ तेरे सिवा
तू आ….. रूह आ