YAHOWA – यहोवा

सना बर्रे के लिए है
बशर सना के लिए है
तमाम हम्द सज़ावार है ख़ुदा के लिए
अता के सामने या रब्ब खता का जिक्र ही क्या
के तू अता के लिए बशर खुदा के लिए

कौनैन का मसजूद है माबूद है तू
हर शह तेरी शाहीद है के मशहर है तू
हर एक के लब पर है तेरी हम्द ओ सना
हर सेज में हर साज में मौजूद है तू

यहोवा यहोवा तू ही तू ही तू ही या खुदा
या मालिक या ओ रजाक तू तू खालिक ए हर ख़ल्लाक़
हर रा तुझे मालूम हर राज तुझे मालूम

बे मिसाल है तू ला रैब तू पाक है तू बेऐब
तेरी जात है अज्ज ओ अल तू हर मुश्किल का हल
हर समय है तेरी धूम

आए आवाज़ -ए- खुदा यीशु
है हुसन -ए-सियून यीशु
हशमत अजमत तेरी आरजो समा तेरी
सब आशिये का मालिक
हर बशर का खालिक तू
बिन तेरे खुदा नाही, वो तुझ से जुदा नाही

ईमान खुदा का तू
पहचान खुदा की तू
सब जान की जान है तू
है नाम खुदा का तू
सुलतान हकीकत तू
हर तख्त का मालिक तू
है कुछ भी कुछ भी , वो तुझ में उसमे तू

रहमत की निगाहों का इशारा मांगो
दुनिया से कोई शह ना खुदा राह मांगो
दुनिया की बका झूठ सहोर भाई फरेब
यीशु से यीशु का सहारा मांगो

मनसब की करो चाह ना सिख्त मांगो
तू अहल -ए – मुहोब्बत हो मांगो
हर हाल में थामे हुए दामान ए रजा
यीशु से यीशु की रहमत मांगो

आदत है मेरी हद से गुजरना या रब्ब
आता नही मुझको ठहरना या रब्ब
हरफा -ए -गदा ,मन -ए -करम पर तेरे
शर्मिंदा सरे हसन ना करना या रब्ब

जाऊं तो कहा जाऊं तेरे दर के सीवा या रब्ब
तकसीन कहा पाए तेरे दर के सीवा या रब्ब
कूनेने में है तेरे करम का साया
दामन कहाँ फैसले तेरे दर के सीवा