YAHOWA Zinda KHUDA – यहोवा ज़िंदा खुदा

यहोवा ज़िंदा खुदा, वो हमारा बादशाह
जो मसीह में मुजस्सम हुआ
यहोवा ………..

यहोवा शम्मा भी तू, तू रहता साथ साथ
यहोवा राह भी तू , मेरा चोपान साथ साथ
जो भी मांगेगे वो ही मिलजाएगा ,जो भी ढूंढेंगे वोही पाएंगे
खटखटाएं तो मिल जाएगा
यहोवा …..…..

ए पाक यहोवा निस्सी ,तू झंडा कौम का
ए पाक यहोवा राफा , तू शाफी कौम का
तेरे पीछे चलें और शक न करे
बल्के रखे ईमान , ए मसीह मेहरबान
जो भी चाहें हो जाएगा
यहोवा …..…..

तू है यहोवा यरही, जो मुहईया करता है
तू है यहोवा शालोम, जो तसली देता है
तूने बेटा दिया सब को माफ किया
नया जन्म दिया , रूह से भी दिया
आज शौतन झुक जाएगा
यहोवा ……..