चार पूरी हो गई तीन बाकी हैं
आमद यीशु की आमद होने वाली हैं
देखो वो बादलों पे आएगा
हर आँख उसको देखेगी
वो जो अल्फा ओमेगा है
वो ऐसा फरमाता है
हो जिसके कान वो
उसकी बात को सुनले
उसकी नबुवत की किताब को पढ़ले
है वो मुबारक वो जो करता है अमल
यीशु आने वाला है …….2
देखो वो दरवाजे पे खटखटाये है
कोई दरवाजा खोले तो वो अंदर आए है
साथ उसके बैठ यीशु रोटी खाए हैं
आने वाला है येशु आने वाला है
जो कलाम में लिखा जल्द होने वाला हैं
रूह कहती है आ यीशु
दुल्हन को ले जा यीशु
धो के खुद को रखो तुम
संग ले जाएगा येशु
और जो भी प्यासा है वो पास आ जाए
जीवन का पानी मुफ्त मे वो ले जाए
अव्वल है आखिर वो इब्तिदा इंतिहा
यीशु आने वाला है ………..2