YESHU Badlo pe Aana Vala Hai – यीशु बादलों पे आने वाला है | Christian Song Lyrics in Hindi

यीशु बादलों पे आने वाला है,
हो तैयार अब देर न करो
नरसिंगा अब बजने वाला है,
हो बेदार सब रूह से भरो ।

सिय्योन का राजा, है जल्दी आता
नींद से जागो वक्त है जाता
अपनी कुप्पियों में तेल भरो

लहू वचन से है, धोया उसने
आबे हयात, पिलाया उसने
शादमानी से तारीफ करो

दुःख अज़माईशों पे जो फतह पाये
ताज जलाली यीशु पहनाये
ध्यान अपना उसी पे धरो

मुए मसीह में, जो ज़िंदा हुए
ज़िंदा बदले, जलाली हुए
गाओ नगमें खुशी से भरो