YESHU Base Man Andar – यीशु बसे मन अंदर | Christian Song Lyrics in Hindi

मेरी रग रग विच मेरी हर साह विच
तेरा नाम बसे जो समुद्र
यीशु …….. बसे मन अंदर बन बैठां मैं तेरा मन्दिर

तेरी कुर्बानी को मैंने जान लिया
क्यूं लहू बहा पहचान लिया
मेरी जिंदगी से सारी गन्दगी को
तूने साफ़ किया जो थी अंदर
यीशु…….. बसे मन अंदर बन बैठां मैं तेरा मन्दिर

मेरी जान भी तू ईमान भी तू
सब हस्तियों की पहचान भी तू
मेरी कश्ती को मेरी हस्ती को
यीशु आप बहा अपने लंगर
यीशु …….. बसे मन अंदर बन बैठां मैं तेरा मंदर