यीशु नाम मिला
मेरा जीवन सवर गया
तूने लहू के कतरों को, मेरे लिए बहा दिया
तूने जान बदन देकर, यीशु मुझको बचा लिया
तेरे लहू से, तेरे लहू से
यीशु के लहू से, मसीह के लहू से
मेरा जीवन सवर गया
यीशु नाम मिला……
तेरा नाम जो लेता है वो जिन्दगी पाता है
तेरी राहों पे चल कर रूह इनाम में पाता है
तेरे रूह से तेरे रूह से
खुदा के रूह से तेरे रूह से
मेरा जीवन सवर गया
यीशु नाम मिला……
यीशु तेरी हजूरी में, कुदरत और जलाल है
यीशु तेरे ही हाथों में,जात कमाल है
तेरे छूने से, तेरे छूने से
मसीह के छूने से, खुदा के छूने से
मेरा जीवन सवर गया
यीशु नाम मिला……
यीशु अब मेरे जीवन का, एक तू ही सहारा है,
मेरे जीवन की कश्ती का, यीशु तू ही किनारा है
यीशु तू मिला, हां मुझे तू मिला
मुझे तू मिला यीशु तू मिला
मेरा जीवन सवर गया
यीशु नाम मिला
मेरा जीवन सवर गया