ज़िन्दगी क्या है यीशु तेरे बग़ैर
मुहब्बत क्या है यीशु तेरे बग़ैर
आरज़ू क्या है यीशु तेरे बग़ैर
तू ही मेरी ज़िन्दगी , तू ही मेरी हर ख़ुशी
तू ही मेरा ईमान , तू ही मेरी बन्दगी
मेरी हर एक सांस में यीशु
सोते जागते यीशु यीशु
दिन में रात में एक ही धुन है
यीशु यीशु यीशु यीशु
राह हक़ जीवन यीशु यीशु
जीवन रोटी यीशु यीशु
जीवन ज्योति मेरा स्वामी
मुक्ति दाता यीशु यीशु
मेरी भूख और प्यास भी यीशु
टूटे दिल की आस भी यीशु